Wednesday , December 18 2024

नए साल की पार्टी के लिए खरीदनी है ड्रेस तो इन अभिनेत्रियों के लुक्स देखें

2024 का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में लोगों ने नए साल के स्वागत के लिए तैयारियां कर ली हैं। नए साल का स्वागत हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में करता है। इसके लिए बहुत से लोग कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो वहीं बहुत से लोग घर पर बैठ कर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं।

वहीं आजकल तो न्यू ईयर पर पार्टी करने का भी काफी ट्रेंड है। यदि आप भी कहीं पार्टी में जा रही हैं तो आपके सामने भी एक सवाल होगा कि आखिर पार्टी में क्या पहनें ? ऐसे में आपके इस सवाल का जवाब हमारे पास है।

यहां हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप अपने लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं। अभिनेत्रियों के ये लुक्स आप आसानी से कॉपी करके तैयार हो सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको इनकी तस्वीरें दिखाते हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका का ये ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन एक एलिगेंट और क्लासी विकल्प है। इसे पहनकर आप अपना क्लासी अंदाज दिखा सकती हैं। अपने इस गाउन लुक को न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज के साथ पेयर करें। इसके साथ ब्लैक या फिर व्हाइट रंग ही हील्स ही कैरी करें।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की ये ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ये लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। यह ड्रेस स्टाइलिश और ट्रेंडी है। इसे आप ग्लॉसी मेकअप, स्ट्रेट हेयर और स्टडेड ईयररिंग्स के साथ पहनें। चाहें तो इसके साथ स्लीक पोनीटेल बनाएं।

कियारा आडवाणी

कियारा का फिगर-हगिंग रेड बॉडीकॉन ड्रेस लुक पार्टी के लिए ग्लैमरस है। इसे आप बोल्ड रेड लिप्स, वेवी हेयर और गोल्ड एक्सेसरीज़ के साथ इसे पेयर करें। ये लुक देखने में काफी ग्लैमरस लगेगा।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर का ये मेटैलिक गाउन लुक बहुत खूबसूरत और आकर्षक हैं। ऐसे गाउन को आप न्यू ईयर का की पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसे स्लीक बन हेयरस्टाइल और डैंगलर्स के साथ लुक को सिंपल और ग्रेसफुल रखें। चाहें तो इसके साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करें।

अनन्या पांडे

यदि आप न्यू ईयर की पार्टी में बॉस लेडी वाइब देना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की तरह फ्लोरल प्रिंट वाली टॉप और स्लिट स्कर्ट पहनें। इसे स्टाइल करने के लिए मिनिमल एक्सेसरीज, खुले बाल और स्नीकी ग्लिटर आईशैडो का उपयोग करें।