Tuesday , November 26 2024

इटावा ब्लॉक महेवा में गरीब कल्याण किसान मेले का हुआ आयोजन

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय ब्लॉक महेवा में गरीब कल्याण किसान मेले का आयोजनकिया गया जिसमें दर्जनों विभाग के स्टाल लगाये गये वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा शिवमहेश दुबे मौजूद रहे वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया मौजूद रही वहीँ शासन द्वारा नियुक्त नोडल के अफसर के रूप में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह व जिला भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के सयोंजक खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा कि आज सरकार गरीब व मजदूरों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है जिनका लाभ प्रत्यक्ष रूप से जनता को मिल रहॉ है वही उन्होंने आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को उनके पेंशन ,कृषि यंत्र ,शौचालय ,आवास ,सी सी एल ऋण वितरण आदि के प्रमाण पत्र वितरित किये ।
वहीँ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कठेरिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधा आम जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया ।
वहीँ कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ,शिक्षक -प्रबन्धक महासभा के जिला सयोंजक रविन्द्र दुबे ,मण्डल अध्यक्ष महेवा प्रदीप तिवारी ,बकेवर सुशील राजपूत ,बंटू चौहान लखना ,जिला मंत्री ममता कुशवाहा ,ऋचा मिश्रा ,कुंदन तिवारी आदि ने सम्बोधित किया ।
वहीँ कार्यक्रम में महेवा प्रधान कुमुद सिंह को पाँच लाख के कृर्षि यंत्र का प्रमाण पत्र व फतेहपुरा के संदीप सिंह को सीडर का प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि श्री दुबे द्वारा वितरित किया गया ।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ,सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश कुमार चौबे ,सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जय किशन दोहरे , राजकीय बीज भंडार प्रभारी बृजेंद्र कुमार ,मीनाक्षी चौहान ,मनजीत सिंह ,सत्यपाल सिंह ,सुधीर कुमार शुक्ला ,आदि मौजूद रहे ।
वहीँ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार के सयोंजन में दर्जन भर से अधिक नोनिहालो को मुख्य अतिथि शिवमहेश दुबे व विधायक सावित्री कठेरिया द्वारा अन्न प्राशन कराया गया ।
वहीँ मेले में सी एच सी अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में पाँच काउंटर लगाकर वेक्सीनेशन ,आयुष्मान कार्ड ,ओ पी डी के तहत दवा दी गयी ।फोटो सहित।