Sunday , September 8 2024

इटावा जसवंत नगर प0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय गरीब किसान कल्याण मेले का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया जिसमें किसानों ने विभिन्न विभागीय जानकारियां हासिल कीं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों एवं किसानों के हित में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साढे चार वर्ष के दौरान लाखों लोगों को इन से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत 10 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए। इसी दौरान उन्होंने अनेक गरीब किसानों को सरसों के बीज की किट नि:शुल्क प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्रियां मौजूद थीं। दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों को पेंशन के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कोरोना के टीके भी लगवाये तथा कुछ लोगों के राशन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जहां विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टालों पर आम जनता को जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा लगाए गए शिविर में मौजूद जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने करीब तीन दर्जन विधवाओं, दहेज पीड़ित महिलाओं सहित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व दत्तक ग्रहण से संबंधित लाभार्थियों का मार्गदर्शन किया। आपूर्ति कार्यालय द्वारा लगाए गए शिविर में पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र सागर के मुताबिक करीब दो दर्जन राशन कार्ड आवेदन एवं संशोधन किए गए।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, महेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक निबंधक सहकारिता सुरेश कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो अभिषेक प्रजापति, अनिल राजपूत आदि लोग इस दौरान उपस्थित रहे।