Saturday , December 21 2024

बाइक में टक्कर मार ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में गिरी, एक की मौत, कई मजदूर घायल

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल में मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारी और नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल हो गए हैं।

अलीगढ़-पलवल मार्ग पर सारोल मोड़ के निकट जेवर से टप्पल की ओर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीन लोगों में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में जा गिरी। टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल सेंटी पुत्र संतोष निवासी इतवारपुर थाना टप्पल अलीगढ़ को कैलाश अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक पर सवार अन्य दो लोग समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे कई मजदूर घायल हो गए। घायलों को टप्पल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मृतक

  • सेंटी पुत्र संतोष उम्र 26 वर्ष निवासी इतवारपुर थाना टप्पल अलीगढ़

हादसे में घायल

  • रिहान पुत्र राजुद्दीन उम्र 18 वर्ष निवासी जराना थाना खैर
  • गोपाल पुत्र सोमचन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी फिलोटी थाना सासनी हाथरस
  • गीता पत्नी वीरपाल उम्र 46 वर्ष निवासी सिमरौटी थाना टप्पल अलीगढ
  • सरोज पत्नी अशोक उम्र 40 वर्ष
  • गीता पत्नी अमर सिंह उम्र 35 वर्ष
  • नीलत पत्नी मोनू निवासी उम्र 20 वर्ष
  • राजन पत्नी हारू उम्र 48 वर्ष
  • रोहित पुत्र सुगड़ सिह उम्र 18 वर्ष

ऐसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर प्रातः करीब 11 बजे टप्पल थाने के सारोल मोड़ निकट स्थित सत्यवती पैलेस के सामने जेवर की ओर से टप्पल आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गयी। सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में गिर गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार मजदूरों में से भी कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को आनन फानन सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे।