Monday , December 23 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, बीमा पर कर कटौती फिलहाल नहीं

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। जीएसटी परिषद ने स्वास्थ्य, जीवन बीमा पॉलिसियों पर कर कटौती के निर्णय को स्थगित करने का फैसला किया है। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बीच अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है।

जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्री समूह ने अपनी सिफारिशों में 148 वस्तुओं की दरों में बदलाव का प्रस्ताव किया था। लेकिन दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए बनी मंत्री मंडलीय समूह ने अपनी रिपोर्ट टाल दी है। रिपोर्ट में 148 वस्तुओं पर जीएसटी दरों को बदलने का सुझाव दिया गया था। समूह के अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट परिषद को सौंपेगी।

हवाई जहाज के ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने पर होगी चर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में एयरलाइन उद्योग की परिचालन लागत के एक प्रमुख घटक एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को माल व सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।

स्विगी और जोमैटो जैसे खाद्य वितरण प्लेटफार्मों पर जीएसटी दर को वर्तमान 18 प्रतिशत (आईटीसी के साथ) से घटाकर 5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करने का प्रस्ताव है। हालांकि, फिटमेंट समिति (जिसमें केंद्र और राज्यों के कर अधिकारी शामिल हैं) ने प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ छोटे पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री पर कर की दर को मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। सूत्रों के अनुसार, इस बढ़ोतरी से पुरानी छोटी कारों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर पुराने बड़े वाहनों के बराबर हो जाएंगे।