Tuesday , December 24 2024

नववर्ष 2025 आगरा को मिलेंगी ये 11 बड़ी सौगात, बदलेंगे नजारें…रहने वाले भी करेंगे गर्व

आगरा:  नववर्ष 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में एक तरफ 2024 की विदाई होगी, तो दूसरी तरफ 2025 के स्वागत में नए नजारे नजर आएंगे। पर्यटकों के लिए आकर्षण बढ़ेगा। विकास के लिए मास्टर प्लान 2031 लागू होगा। नए साल में नई टाउनशिप में घर का तोहफा मिलेगा। इनके अलावा पार्कों का कायाकल्प होगा। शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो, सुभाष पार्क में किड्स जोन, जोनल पार्क में गीता गोविंद वाटिका, शास्त्रीपुरम में साइंस पार्क का प्रस्ताव है। बीते साल 2024 में क्या मिला और आने वाले 2025 की उम्मीदों पर देश दीपक तिवारी की रिपोर्ट-

उम्मीद
लॉन्च होगी नई आवासीय टाउनशिप : ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में नई आवासीय टाउनशिप नए साल में लॉन्च होगी। 138 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस टाउनशिप में 450 से अधिक दुर्बल, मध्यम व उच्च आय वर्ग के लिए आवासीय व व्यावसायिक भूखंड हैं। करीब 800 करोड़ रुपये से इस दो चरण में विकसित किया जाएगा। योजना के लिए 106 हेक्टेयर जमीन खरीद हो चुकी है। करीब तीन दशक बाद एडीए ने कोई आवासीय योजना बनाई है।

मास्टर प्लान से व्यवस्थित विकास
चार साल से अधर में फंसा मास्टर प्लान 2031 नए साल में धरातल पर उतर सकता है। जिसमें नए सिरे प्रत्येक क्षेत्र का भूउपयोग तय किया गया है। प्लान के प्रभावी होने से एक तरफ सुनियोजित विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। दूसरी तरफ अवैध निर्माणों में कमी आएगी। मास्टर प्लान का ड्राफ्ट एडीए ने अनुमोदन के लिए शासन भेजा है। मास्टर प्लान लागू होने के बाद एडीए सीमा का विस्तार होगा।