Sunday , September 8 2024

ओरैया मंदिर की गुम्मद पर गिरी आकाशीय बिजली

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र के
ग्राम जमौली में स्थित आनंदेश्वर मंदिरकी गुम्मद के ऊपर शुक्रवार रात्रि को आकाशीय बिजली गिर गई,धमाका इतना जोरदार था कि दूर दूर तक उसकी गूंज सुनाई थी, घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है परंतु मंदिर का गुम्मद बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। मंदिर की दीवारों में दर्रे पड़ गया। घटना के बाद सुबह वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।शुक्रवार रात्रि बारिश हो रही थी, इसी दौरान जमौली ग्राम स्थित आनंदेश्वर मंदिर गिरी आकाशीय बिजली मंदिर के गुम्मद के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली में जोरदार गर्जना के साथ बिजली कड़की और बाद में मंदिर के गुम्मद के ऊपर बिजली गिर गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए लोगों को कान सुन्न पड़ गये। राहत की बात यह रही कि भयंकर घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, मंदिर का गुम्मद जरूर ध्वस्त हो गया। दूर दूर तक उसके टुकड़े गिरे। मंदिर की दीवारों में बज्रपात की वजह से दर्रे पड़ गये। मंदिर परिसर में लगे बिजली के सभी उपकरण फुंक गये हैं।और मंदिर परिसर से पचास कदम की दूरी पर स्थित एक मकान में लगा इन्वर्टर फूंक गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां आसपास के गांवों के तमाम लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। बताया जाता है कि मंदिर काफी पुराना है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते जाते है। मंदिर के संस्थापक पूर्व प्रधान प्रदीप तिवारी ने बताया गुम्मद का निर्माण दो वर्ष पहले करवाया था।आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर की गुम्मद चटक गई है और मंदिर में लगे बिजली के सभी उपकरण फूक गए हैं।