Friday , January 10 2025

नए साल की पार्टी में छाने का है विचार तो मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

नए साल के जश्न के लिए बहुत से लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं, तो वहीं बहुत से लोग क्लब जाकर पार्टी करते हैं। ऐसे में जब भी पार्टी का जिक्र होता है तो हर किसी के मन में अलग-अलग ख्याल आते हैं। जैसे कि पुरुष खाने-पीने के के बारे में सोचते हैं, तो वहीं महिलाएं नई-नई ड्रेस और क्लासी मेकअप के बारे में सोचती हैं।

आउटफिट की तलाश तो हर लड़की ट्रेंड के हिसाब से कर ही लेती है, लेकिन परेशानी होती है मेकअप को लेकर। ऐसे में यदि आपको भी किसी पार्टी में जाकर अपना जलवा बिखेरना है तो हम आपको पार्टी मेकअप करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, नए साल की पार्टी के लिए मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, तभी आपका लुक सबसे अच्छा दिखेगा।

प्राइमर है जरूरी

मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए प्राइमर का उपयोग करना बहुत जरूरी है। यह आपकी त्वचा को स्मूथ बनाता है और मेकअप को अच्छे से सेट करता है। यदि आप चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करेंगी तो मेकअप ज्यादा समय तक टिकेगा नहीं।

फ्लोलेस बेस है जरूरी

न्यू ईयर पार्टी में फ्लॉलेस लुक के लिए एक अच्छा फाउंडेशन या BB क्रीम लगाएं। इसे अच्छे से ब्लेंड करें ताकि यह आपकी स्किन के साथ मैच करे। यदि हल्का मेकअप कैरी करना चाहती हैं तो बीबी क्रीम का ही इस्तेमाल करें।

हाइलाइटर और कंसीलर का इस्तेमाल

यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो कंसीलर से डार्क सर्कल्स और पिम्पल्स को छिपाएं। इसके बाद अच्छी क्वालिटी के हाइलाइटर से चेहरे पर चमक लाएं। इससे आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आएगी।

सही हो आईमेकअप

नए साल की पार्टी मेकअप को अपने खास आई मेकअप को खास बनाएं। इसके लिए एक अच्छा आई शैडो, मस्कारा, और आईलाइनर लगाकर अपनी आंखों को उभारें। आप ग्लिटर या स्मोकी आई मेकअप का भी चयन कर सकती हैं, जो पार्टी के लिए उपयुक्त है।