Wednesday , January 8 2025

अंतरिम सरकार ने पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, रद्द किए मान्यता कार्ड

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सुरक्षा कारणों से पत्रकारों के सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर पत्रकारों के लिए जारी किए गए मान्यता कार्ड को रद्द कर दिया, जिसके बाद अब वे सचिवालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

सेगुनबागीचा क्षेत्र में हैं अधिकांश मंत्रालय
देश के गृह मंत्रालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया, जिससे पत्रकारों को सचिवालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। बांग्लादेश सचिवालय, सरकार का प्रशासनिक मुख्यालय है, जहां अधिकांश मंत्रालय और सरकारी एजेंसियां हैं। यह ढाका के सेगुनबागीजा क्षेत्र में स्थित है।

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
आमतौर पर प्रेस सूचना विभाग (पीआईडी) पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए मान्यता कार्ड जारी करता है। लेकि इस बार गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि पत्रकारों के लिए जो मान्यता कार्ड जारी किए गए थे, वह तब तक के लिए रद्द कर दिए गए हैं, जब तक सरकार कोई नया आदेश जारी नहीं करती।

अस्थायी प्रवेश कार्ड जारी किए जाएंगे
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने कहा कि हाल ही में एक सरकारी क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। इसने कहा कि सरकार जल्द ही प्रेस मान्यता कार्ड की समीक्षा करेगी और सभी स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों से नए आवंदेन आमंत्रित करेगी, ताकि प्रेस सूचना विभाग नए मान्यता कार्ड जारी कर सके।