Wednesday , January 8 2025

‘पुष्पराज’ के अभिनय के मुरीद हुए आमिर, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए, अल्लू अर्जुन ने जताया आभार

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ तमाम विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है। सोशल मीडिया पर कोई फिल्म की और अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहा है। अब इस क्रम में अभिनेता आमिर खान भी आ गए हैं। अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ की टीम को इसकी सफलता के लिए बधाई दी। हाल ही में एक्स पर आमिर खान प्रोडक्शन ने एक छोटा और प्यारा नोट लिखा। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

आमिर की टीम ने दी बधाई
आमिर की टीम ने लिखा, ” पुष्पा 2: द रूल” की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए हमारी ओर से बहुत-बहुत बधाई! आपके निरंतर सफलता की कामना करते हैं। पूरी टीम के ढेर सारा प्यार और फिर से बधाई। आमिर की टीम के इस संदेश के बाद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का दीवाना बॉलीवुड भी हो रहा है।

अल्लू अर्जुन ने भी दिया जवाब
आमिर की टीम के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं ।” फैंस को सोशल मीडिया पर आमिर और अल्लू अर्जुन की यह केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, जब एक अभिनेता दूसरे अभिनेता की सराहना करता है तो सच में काफी अच्छा लगता है। दूसरे यूजर ने लिखा, अल्लू अर्जुन ने कितने सम्मान के साथ आमिर की टीम को रिप्लाई किया है।

बॉक्स ऑफिस पर कायम है फिल्म का दबदबा
बात करें पुष्पा 2 की तो अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किया हुआ है। फिल्म ने सिर्फ 25 दिनों में 1760 करोड़ रुपये की कमाई की है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय के साथ-साथ कलाकारों और क्रू के शानदार प्रयासों की लोगों ने खूब तारीफ की है।

इन सितारों से सजी है फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अर्जुन के अलावा इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।