Saturday , November 23 2024

Hyundai की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी फॉक्सवैगन की ये धाकड़ SUV

फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq को चुनौती देने के लिए Taigun के साथ मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में प्रवेश किया। अब, जर्मन कार निर्माता नयी 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है, जिसके नवंबर महीने में आने की खबर है।

नई टिगुआन का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके लंबे व्हीलबेस वर्जन – ऑलस्पेस के समान हैं। हालांकि, इसके पारंपरिक क्लाइमेट कंट्रोल बटन और नॉब्स को टचस्क्रीन यूनिट से बदल दिया गया है।

फ्रंट एंड पर प्रमुख डिजाइन अपडेट किए गए हैं। नई 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट में नए डिज़ाइन किए गए एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, संशोधित बम्पर और ग्रिल हैं। नए 18-इंच अलॉय व्हील के लिए, साइड प्रोफाइल आउटगोइंग मॉडल के समान दिखता है।

पॉावर के लिए, नई फॉक्सवैगन टिगुआन 2021 पहले की तरह ही 2.0L, 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। यह वही पावरट्रेन है जो टिगुआन ऑलस्पेस में भी ड्यूटी करता है। जो 190bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए मोटर को ट्यून किया गया है।