Wednesday , January 8 2025

भीषण सर्दी के चलते यूपी के इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, डीएम ने दिया आदेश

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सर्दी और शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान जहां-जहां प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं, उन विद्यालयों के खोलने के निर्देश हैं। अवकाश 14 जनवरी तक होगा। मंगलवार की दोपहर डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्कूल प्रबंधकों को आदेश का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं

14 जनवरी तक छुट्टी घोषित
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मिले निर्देश के बाद डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है। जारी पत्र में डीआईओएस ने बताया कि ठंड को देखते हुए समस्त बोर्डों के नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। विभिन्न बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर प्रायोगिक परीक्षाओं के अलावा प्री-बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर समय तय हुआ है तो वहां के स्कूल प्रबंधक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को समय से बुलाने की छूट है।

बर्फीली हवा से ठिठुरे लोग
जिले में मंगलवार को दिनभर सर्द हवा चली, जिससे लोग ठिठुरते रहे। निघासन में लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। कस्बे में केवल दो अलाव जलाए गए हैं। उन पर भूसी तो है, लेकिन लकड़ियां गायब हैं। अलाव में आंच नहीं है लोग ठिठुर रहे हैं।

इलाके में सुबह से आसमान में बादल और कुहरा छाया रहा। सर्द हवाएं चलने से सर्दी और बढ़ गई। रेलवे या बस से जाने वाले यात्री सार्वजनिक स्थानों पर ठंड में कांपते रहे हैं। कस्बे के गुडडू, परशुराम, प्रदीप, जयप्रकाश और मनोज ने बताया कि ठंड से बचने के लिए हर वर्ष प्रशासन अलाव जलवाता है। इस बार केवल दो जगह टायर चौराहा और प्राइवेट बस स्टैंड पर अलाव जलाए गए हैं। रेलवे स्टेशन चौराहे तथा रोडवेज बस स्टैंड पर अलाव नहीं जले हैं।