Friday , January 10 2025

5000 से अधिक विस्थापितों को आर्थिक मदद; सीएम बीरेन बोले- अफवाह फैलाने वाले अपराधी नहीं बचेंगे

इंफाल:मणिपुर में पिछले साल मई में दो समुदायों के बीच शुरू हुए हिंसे ने पूरे राज्य भर की रूपरेखा बदलकर रख दी। इस हिंसा के चलते राज्यभर में अब तक 250 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी तो हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा। इसी बीच बुधवार को सीएम बीरेन सिंह ने राहत शिविरों में विस्थापित लगभग 5225 लोगों को 5000-5000 रुपये बांटे। साथ ही अन्य 80 लोगों को 10000 रुपये दिए।

सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी
मामले में मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज हम राहत शिविरों में रह रहे 5225 विस्थापित लोगों को 5000-5000 रुपये वितरित कर रहे हैं। अन्य 80 लोगों को 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अराजकता फैला रहे लोगों के लिए कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ बदमाश दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अफ़वाहें फैला रहे हैं। मैंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे पता लगाएं कि अपराधी कौन हैं।

मणिपुर कांग्रेस नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात
मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष मेघचंद्र, लोकसभा सांसद अंगोमचा बिमोल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को राजभवन में नए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। बता दें कि अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।

मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ इबोबी सिंह ने कहा कि हमने नवनियुक्त राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थिति और लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी दी। राज्य में शांति और सामान्य स्थिति का कोई संकेत नहीं दिख रहा है और हम अगले साल के संकट के बारे में भी चिंता व्यक्त की।