Friday , January 10 2025

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, कार चालक भी घायल

चित्रकूट:  राजापुर थाना क्षेत्र के मोहरवा के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, कार चालक भी घायल हो गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के चंद्रामारा निवासी रामसवारे का पुत्र गोविंदा कुमार (20) बाइक से चोरहा पैकौरा निवासी फूफा रामकंधई को पथरी की दवा देने जा रहा था।

मोहरवा के पास पीछे से कार चालक पहाड़ी थाना क्षेत्र के बछरन निवासी अभिषेक सिंह ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक और कार चालक दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी राजापुर ले गई। दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान बाइक सवार गोविंदा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मां ननकी देवी, बहन मनीषा, निशा देवी और भाई दुर्गविजय रोने-बिलखने लगे। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों वाहन थाने में खड़े कराए गए हैं।