Sunday , January 12 2025

चहल के साथ डेटिंग रूमर्स पर महवश ने दी सफाई, जानें किसके लिए किया मुश्किल वक्त का जिक्र

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहों के बीच भारतीय क्रिकेटर का नाम एक और मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़ा जाने लगा। हाल ही में आरजे महवश के साथ चहल की पार्टी करते हुए तस्वीरें सामने आई, जिसे लेकर फैंस और नेटिजन्स ने उनके डेटिंग की अटकलें लगानी शुरु कर दी। देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। अब इन अटकलों पर आरजे महवश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया।

चहल के साथ डेटिंग रूमर्स को बताया बेबुनियाद
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने इन अफवाहों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। इन बेबुनियाद अफवाहों को देखना फनी है। अगर आप किसी को अपोजिट जेंडर के साथ देखते हैं, तो आप उसे डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करिए यह कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने पिछले दो-तीन दिनों से धैर्य बनाए रखा, लेकिन अब मैं किसी पीआर टीम को किसी की छवि को छुपाने के लिए अपने नाम का उपयोग नहीं करने दूंगी। जो लोग मुश्किल में हैं उन्हें उनके परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें।”

कौन है मुश्किल में और किसकी छवि छिपाने की बात कर रही महवश?
महवश ने अपने पोस्ट के अंत में इस बात का जिक्र किया कि उनका नाम का उपयोग करते हुए किसी की छवि छिपाने की पीआर द्वारा कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई मुश्किल वक्त में है तो उसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दे। ऐसे में सवाल उठता है कि वह अपने साथ पार्टी में शामिल किस दोस्त के मुश्किल में होने की बात कर रही हैं।

चहल-धनश्री मामला
कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से अपनी पत्नी धनश्री की तस्वीरें डिलीट कर दी। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। इसके बाद से फैंस ने दोनों की शादी में समस्या होने की अटकलें लगानी शुरू कर दी। देखते ही देखत यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने दोनों के तलाक की अटकलें भी लगानी शुरू कर दी।