अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में भाग लिया और रामलला का दर्शन पूजन किया। उप मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव और देश में तेजी के साथ फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर बड़ा दावा किया।
उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचंड जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतेगा। इसके साथ ही देश में तेजी के साथ फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर कहा कि यह हल्का वायरस है जो मामूली जुकाम के साथ तीन दिन में समाप्त हो जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर में लोकार्पण के उपरांत एक वर्ष पूरा हो चुका है। ऐसे शुभ अवसर पर अयोध्या से देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को भी आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राम मंदिर को भव्यता प्रदान हुई। प्रधानमंत्री के लिए देश और दुनिया के रामभक्त आभार प्रकट कर रहे हैं। महाकुंभ की तैयारी को लेकर कहा कि कल ही हम लोगों ने महाकुंभ की समीक्षा बैठक की है। बहुत अच्छी तैयारी है। अलौकिक दिव्य और भव्य महाकुंभ होने जा रहा है।