Sunday , January 12 2025

अब विश्व एथलेटिक्स ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ, इस वजह से भारत का किया समर्थन

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की मदद से मई में भारत में आयोजित होने वाली वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का समर्थन किया है। सेबेस्टियन ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत की स्वर्ण स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की क्षमता को प्रदर्शित करने में मदद करेगा।

सेबेस्टियन ने भारतीय फैंस को लेकर दिया बयान
सेबेस्टियन ने कहा, ‘विश्व एथलेटिक्स इस नए टूर्नामेंट का समर्थन करके खुश है क्योंकि इससे भारत के खेल प्रेमी अपने नायकों को घरेलू सरजमीं पर देख सकेंगे। साथ ही इससे दुनिया को भारत की स्वर्ण स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन करने की क्षमता का भी पता चलेगा।’ विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त महाद्वीपीय टूर की भाला फेंक प्रतियोगिता में शीर्ष स्टारों में चोपड़ा भी शामिल होंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन स्थन तय नहीं
हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट के लिए आयोजन स्थल तय नहीं हुआ है, लेकिन इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंक खिलाड़ी पहली बार भारतीय धरती पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। नीरज ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता को देश में लाने में अहम भूमिका निभाई है।

नीरज का सपना शीर्ष टूर्नामेंट आयोजित करने का
नीरज ने एक बयान में कहा, ‘भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित करना मेरा सपना रहा है। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और एएफआई की मदद से हम इसे साकार कर रहे हैं।’ दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि मेरे साथी एथलीट और भारत के खेल प्रेमी ऐसा अनुभव देंगे जिसके बारे में लंबे समय तक बात की जाएगी। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम इसे कितना बड़ा बना सकते हैं।’