Thursday , January 16 2025

ऑनलाइन खरीदना है लहंगा तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना पैसे होंगे बर्बाद

खरमास खत्म होने के बाद से ही अब शादी का सीजन शुरू हो गया है। जिनके घरों में शादी है, उन्होंने दोबारा से शादी की तैयारियां शुरू कर दी होगी। शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ शादी का दिन उनके घर वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी काफी खास रहता है।

घर में किसी की शादी पक्की होने के बाद से महिलाएं और लड़कियां खरीदारी शुरू कर देती हैं। अभी फिलहाल सर्दी के दिन चल रहे हैं, ऐसे में महिलाएं ऑनलाइन खरीदारी करना ज्यादा पसंद कर रही हैं।

ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन लहंगा खरीदने का सोच रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें, क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि ऑनलाइन लहंगा खरीदने की वजह से पैसे बर्बाद हो जाते हैं। यहां हम आपको इन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपका समय और पैसे वेस्ट न हो।

सही बेवसाइट से खरीदें

यदि ऑनलाइन खरीदना चाहती हैं तो हमेशा विश्वसनीय और प्रमाणित वेबसाइट से ही खरीदारी करें। नकली वेबसाइट से बचने के लिए उनकी URL को ध्यान से जांचें। आजकल इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पेज एक्टिव हैं, जहां बेहद कम दामों में लहंगे मिल जाते हैं। बहुत से पेज तो असली में काम करते हैं, लेकिन अक्सर ऐसी शिकायत सुनने को मिलती है कि ऐसे पेज पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन सामान या तो भेजते नहीं हैं या फिर खराब भेज देते हैं।

साइज को देखें

ऑनलाइन लहंगा खरीदने के लिए सबसे पहले अपनी माप सही तरीके से लें और लहंगे के साथ दिए गए साइज चार्ट का मिलान करें। अगर साइज के विकल्प में कंफ्यूजन हो, तो सपोर्ट टीम से संपर्क करें। बिना मापे लहंगा न खरीदें।

कपड़े की गुणवत्ता का ध्यान दें

ऑनलाइन जब भी कुछ खरीदते हैं तो उसका डिस्क्रिप्शन पढ़ें। लहंगे का फैब्रिक (जैसे सिल्क, जॉर्जेट, नेट) और उसकी क्वालिटी की जानकारी अच्छे से पढ़ें। ये यदि आपके अनुकूल हो, तभी लहंगा खरीदें, वरना न खरीदें।

रिटर्न और रिफंड पॉलिसी देखें

खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि रिटर्न और रिफंड पॉलिसी क्या है। यदि लहंगा पसंद न आए या डिफेक्टिव हो, तो उसे वापस करने का विकल्प उपलब्ध हो। कई बार इसमें रिफंड पॉलिसी न होने की वजह से पैसा बर्बाद होने की आंशका रहती है।