Sunday , September 8 2024

SRH vs PBKS: हैदराबाद के जेसन होल्डर बने मैन ऑफ द मैच, लेकिन फिर भी नहीं जीता पाए टीम

आईपीएल के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हैदराबाद के जेसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को पवेलियन भेजा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक समय बेहद मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन होल्डर ने निचले क्रम में आकर कुछ बड़े बड़े शॉट्स खेले और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें टीम से किसी भी अन्य बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और हैराबाद को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.

‘यह एक कठिन हार थी. पहली पारी तक हम पूरी तरह से मैच में पकड़ बनाए हुए थे. गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना बढ़िया अनुभव था. मैं बस खुद को एक मौका देना चाहता था और अच्छी तरह से गेम को आगे बढ़ाना चाहता था.