लोकप्रिय गायक उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लाइव कंसर्ट के दौरान का है, जिसमें वह अपने हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मंच पर महिला फैंस के पास जाते हैं और अचानक उसे चूम लेते हैं।
उदित नारायण का वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला सेल्फी के लिए बाउंसर से अनुमति ले रही होती हैं, तभी उदित नारायण उसके पास जाते हैं और उन्हें चूम लेते हैं। क्लिप में आगे वह अन्य दो महिलाओं को भी इसी तरह चूमते नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, यह वीडियो कबका है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इंटरनेट पर लोग इसको लेकर अलग-अलग बंटे हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘स्पॉन्टेनियस गेस्टचर’ (अचानक दी गई प्रतिक्रिया) मान रहे हैं। वहीं, बहुत से लोग इसे अनुचित और अस्वीकार्य करार दे रहे हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त बहस हो रही है। कई यूजर्स ने उदित नारायण के इस वीडियो को देखने के बाद गहरी निराशा और चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी।” दूसरे ने कहा, “उदित नारायण ने अपनी सीमाएं पार कर दीं। उनका यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनुपयुक्त है।” कुछ यूजर्स तो उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कह रहे हैं, “यह क्या था? और यह महिलाएं क्यों बार-बार इस व्यवहार को स्वीकार कर रही थीं?” वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि यह सब सिर्फ सामाजिक दोहरे मापदंडों का परिणाम है, क्योंकि वह एक मशहूर गायक हैं। लोगों के मुताबिक कहना था कि अगर कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करता तो शायद उसे गलत तरीके से पकड़ने या छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ता, लेकिन क्योंकि वह एक स्टार हैं, इसलिए इसे हल्के में लिया जा रहा है।