Sat. Feb 8th, 2025

वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन चाॅकलेट डे मनाया जाता है। चाॅकलेट डे के मौके पर लोग अपने प्रिय को चाॅकलेट देकर रिश्ते में मिठास घोलते हैं। इस मौके पर दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने जाया जा सकता है। किसी कैफे और रेस्तरां में चाॅकलेट या चाॅकलेट से बने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आप चाॅकलेट डे को सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं और इस दिन डेट प्लान कर रहे हैं तो दिन के अनुरूप ही आउटफिट का चयन करें। चॉकलेट का रंग ब्राउन होता है, इसलिए इस खास दिन आप ब्राउन रंग का आउटफिट कैरी कर सकती हैं। ये रंग वॉर्मथ और विश्वसनीयता का प्रतीक है। इसके अलावा चाॅकलेट डे पर डार्क कलर आउटफिट जैसे वाइन कलर, नेवी ब्लू, या ब्लैक रंग का कपड़ों का भी चयन कर सकती हैं।

ब्राउन शरारा

  • भूरे रंग का शरारा सूट या कुर्ता पैंट आज के दिन के लिए आकर्षक लुक दे सकता है
  • हैवी एम्ब्रायडरी की बजाय हल्के चिकन वर्क या प्रिंट वाले आउटफिट को अपनाएं
  • शार्ट कुर्ता संग शरारा आजकल चलन में हैं।

साड़ी में दिखेंगी खूबसूरत

  • चाॅकलेट डे पर पति संग बाहर लंच या डिनर डेट पर साड़ी में तैयार हो सकती हैं।
  • भूरे रंग की शिमर साड़ी में आप खुबसूरत लगेंगी।
  • इस तरह की साड़ी पहनने में सहज और हल्की होती हैं।

क्राॅप टाॅप पैंट

  • बाॅयफ्रेंड के साथ मूवी डेट या आउटिंग पर क्राॅप टाॅप और पैंट से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरह का आउटफिट ग्लैमरस लुक के साथ कंफर्ट भी देता है।
  • हल्की हील्स के साथ इस आउटफिट को कैरी करें।
  • मिनिमल मेकअप लुक को अधिक आकर्षक बना देगा।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

  • ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी प्यारा लुक देती हैं।
  • फ्लेयर्ड ऑफ शोल्डर आउटफिट को चॉकलेट डे पर अपना सकते हैं।
  • इस तरह की ड्रेस के साथ बूट्स को कैरी करें या हाई हील्स पहन सकती हैं।

By Editor