लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात आरपीएफ-जीआरपी जवानों की लापरवाही भारी पड़ गई। बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के इंजन के सामने ट्रैक पर नाराज यात्री आकर खड़े हो गए। आगे बढ़ने को तैयार ट्रेन के लोको पायलट ने यात्रियों को देख ट्रेन आगे नहीं बढ़ाई और हादसा बच गया। यात्रियों को महाकुंभ जाना था। उन्हें ट्रेन में घुसने तक की जगह नहीं मिली। इससे सभी नाराज थे।
इस दौरान जीआरपी-आरपीएफ जवान भी नदारद थे। डीआरएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लखनऊ से रोजाना हजारों श्रद्धालु जा रहे हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ उमड़ रही है। गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी, वंदेभारत एक्सप्रेस, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से लोग महाकुंभ जा रहे हैं।
गाड़ी संख्या 14308 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस शुक्रवार को देरी से रात 12:15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म – चार पर पहुंची। इसमें सवार होने के लिए मारामारी शुरू हो गई। स्लीपर और एसी बोगियों तक में यात्रियों की भीड़ घुस गई। बहुत सारे यात्रियों को अंदर घुसने तक की जगह नहीं मिली।
ट्रेन की रवानगी का समय हो गया तो बहुत से यात्री नाराज होकर अचानक इंजन के सामने ट्रैक पर कूद पड़े। यात्री ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थे। लोको पायलट ने ट्रेन रोके रखी। काफी समझाने-बुझाने के बाद यात्री ट्रैक से हटे और ट्रेन आगे रवाना हुई। इससे ट्रेन लेट हो गई।