Sunday , September 8 2024

इटावा भरथना एसडीएम नहनेराम ने अस्थाई गौशाला का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

अरूण दुबे भरथना

भरथना नगर क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का रविवार को एसडीएम नहनेराम ने  निरीक्षण करते हुए गौवंशों को दिए जाने वाले भूसा, चारे ,दाने व हरे चारे के संबंध में जानकारी ली और अपने सामने गौवंशो की गणना करवाई ,गणना में कुल 176 गोवंश मौजूद मिले l

इस दौरान उन्होंने गौशाला प्रभारी मोहित यादव को निर्देशित किया कि गौवंशो के भरण पोषण में किसी प्रकार की कमी ना रहे और किसी भी दशा में गोवंश बाहर ना जाएं l निरीक्षण के समय पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ने उन्हें अवगत कराया कि नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने गोवंश को छोड़ दिया जाता है, इस कारण काफी समस्या उत्पन्न होती है l

जिस पर एसडीएम ने निर्देशित किया कि सड़क आदि स्थलों पर छुट्टा घूम रहे गौवंशो को अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करें, गौशाला में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान  लेखपाल संजय कुमार वार्ड सभासद राकेश कुमार दिवाकर आदि उपस्थित रहे l

फ़ोटो