Tue. Feb 11th, 2025

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में चल रही स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिताएं हुई। चार दिवसीय प्रतियोगिता में सोमवार को टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच रस्साकसी, कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई। दिन की प्रतियोगिताओं का आगाज कुलसचिव संजीव कुमार, सचिव क्रीड़ा परिषद एसएस बेदी, प्रो. आलोक श्रीवास्तव के बीच बैडमिंटन मैच से हुआ।

उसके बाद हुई रस्साकसी प्रतियोगिता में टीचिंग स्टाफ ने बाजी मारी। कबड्डी में नॉन टीचिंग स्टाफ विजयी रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रथम पर रही। बैडमिंटन और टेबल टेनिस में महिला व पुरुष वर्ग में एकल और युगल मैच खेले गए।

महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीचिंग स्टाफ को पहला और नॉन टीचिंग स्टाफ को दूसरा स्थान मिला। पुरुष वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रथम, टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पुरुष वर्ग टेबल टेनिस में नॉन टीचिंग स्टाफ को पहला, टीचिंग स्टाफ को दूसरा स्थान मिला। महिला वर्ग टेबल टेनिस में टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और नॉन टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रो. संतोष अरोरा, प्रो. सुधीर वर्मा, प्रो. पीपी सिंह, प्रो. नलिनी श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. विजय बहादुर, डॉ. नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

By Editor