ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र के घसाका पुरवा गांव में पनकी पावर हाउस से निकली एक लाख बत्तीस हजार केवी लाइन पर शनिवार रात्रि में दो बजे आकाशीय बिजली गिर गई ।हाईटेंशन लाइन दिबियापुर बिजली घर को जोड़ते हुए भरथना की ओर निकल जाती है।आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन के दस इंसुलेटर भस्ट हो गए।शनिवार की रात्रि शुक्रवार की रात्रि की तरह कंचौसी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बिजली चमकना शुरू हो गई। इसी बीच घसाका पुरवा गांव से निकली 132 केवी हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई।बिजली कड़कने की आवाज इतनी तेज थी कि घसाका पुरवा गांव के लोग बिजली की आवाज से सहम गए ।गनीमत रही कि उस समय हाईटेंशन लाइन के आसपास कोई ग्रामीण नही था।वरना हादसा हो सकता था। बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन से दिबियापुर सहित जिले के अन्य उपकेंद्रों पर जा रही बिजली लगभग दस घण्टे तक बाधित रही।सुबह टुंडला हाईटेंशन बिजली घर से मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन गंगादीन,लाइन मैन पवन कुमार, धीरेंद्र कुमार , सुदीप कुमार ने दोपहर बारह बजे तक इंसुलेटर को बदला फिर सप्लाई शुरू हो पाई।इस संबंध मे जेई अनिल कुमार ने बताया हाईटेंशन लाइन पर रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग दस घण्टे तक हाईटेंशन लाइन से जुड़े उप केंद्रों की बिजली सप्लाई बाधित रही। इसी हाईटेंशन लाइन से कुछ सप्लाई रेलवे की भी जुड़ी है कर्मचारियों ने इंसुलेटर को बदलकर सप्लाई को दुरस्त कर दिया है।
फ़ोटो –
आकाशीय बिजली से खराब हुए इंसुलेटर को बदलते बिजली कर्मचारी