Saturday , November 23 2024

भारतीय शेयर बाजार आज दिखा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स में दिखा 255 अंक का उछाल

सकारात्मक वैश्विक बाजारों के बीच और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल देखी गयी।

60,339.28 के एक और उच्चतम स्तर को छूने के बाद, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन वह अब भी 245.62 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,294.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 69.90 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,923.10 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 79 अंक की तेजी के साथ 17,932.20 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 17,943.50 तक चला गया. पीएसयू बैंक, ऑटो और रियल्टी सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में कुछ बिकवाली देखी गई है.

दूसरी तरफ, चीन में Evergrande ग्रुप का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. सोमवार को हांगकांग के शेयर मार्केट में Evergrande इलेक्ट्र‍िक यूनिट के शेयर 26 फीसदी तक टूट गए. Evergrande इलेक्ट्र‍िक ने यह चेतावनी दी है कि यदि उसे नकदी की पर्याप्त और सहज व्यवस्था नहीं की गई तो कंपनी का भविष्य अन‍िश्चित हो सकता है.