उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की आप नेता व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद राजनैतिक भूचाल मच गया है।
नेताओं को ‘पाकिस्तान के पिल्ले’ कहने पर कांग्रेस और आप पार्टियों ने गौतम को आड़े हाथों लिया है। गौतम से बयान से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएगी।
गौतम के विवादित बयान ने कांग्रेस और आप नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दोनों ही पार्टियों ने गौतम को आड़े हाथों लेकर कड़ी निंदा भी की है। कहा कि भाजपा ने पांच सालों में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। आप के कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने भी भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को आड़े हाथ लिया है। गौतम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेता बहुत ही निम्न राजनीति कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के पुतले जलाने के निर्देश दे दिये। गोदियाल ने कहा कि राहुल पर अमर्यादित टिप्पणी कर भाजपा नेता ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया।