हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि आने वाले पांच सालों में बिना लीड हीरो वाली फिल्म बनाएंगे। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की। ऐसे में उनसे कहा गया कि संदीप के इस फैसले से फीमेल ऑडियंस खुश होगी। लेकिन संदीप का कहना था कि वह लिखकर देते हैं कि तब भी वे लोग खुश नहीं होंगे। दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी अपनी फिल्मों में अल्फा मेल, वॉयलेंट हीरो कैरेक्टर दिखाने के कारण आलोचना का शिकार होते हैं। इस वजह से अब तक उनके कई लोगों के साथ विवाद भी हुए। जानिए, संदीप और किन सेलिब्रिटीज के बीच अब तक विवाद, मतभेद हुए हैं।

एक टीवी रियालिटी शो में संदीप रेड्डी वांगा गए थे। वहां एक प्रतियोगी ने कहा कि उन्हें संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ इसलिए नहीं पसंद क्योंकि उसमें हीरो, हीरोइन को जूता चाटने के लिए कहता है। साथ ही वह प्रतियोगी यह भी कहती हैं कि आपकी फिल्म के बारे में जावेद अख्तर ने भी कहा है कि ये समाज के लिए खतरनाक है। इस पर संदीप ने उस प्रतियोगी को कहा था, ‘अगर जावेद जी गीतकार, कहानीकार ना होते तो मैं उनकी बातों को सीरियसली लेता।’

किरण राव
निर्देशक किरण राव ने भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को स्त्री विरोधी बताया था। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने किरण को जवाब दिया। संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, ‘जब आपको कुछ नहीं पता है तो चुप रहना चाहिए। कोई किरण से पूछे कि आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ में जिस लड़की के साथ उनका किरदार जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, आगे चलकर उसी लड़की से प्यार भी हो जाता है। अब बताइए स्त्री विरोधी कौन सी फिल्म हुई।’ निर्देशक किरण राव, आमिर खान की पूर्व पत्नी हैं।

आदिल हुसैन
अभिनेता आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अभिनय किया था। एक इंटरव्यू में आदिल ने कहा था कि उन्हें फिल्म ‘कबीर सिंह’ में काम करके पछतावा है। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें जवाब दिया था। संदीप ने कहा- ‘कई आर्ट फिल्में करने के बाद आपको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जितनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के अफसाेस ने दिलाई। मुझे भी आपको कास्ट करने का अफसोस है। अब मैं एआई से आपका चेहरा बदलकर, आपको शर्म से बचाऊंगा।’

By Editor