आजकल महिलाओं के सिर पर कोरियन स्किन का क्रेज चढ़ रहा है। कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए लड़कियां महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। यदि आप ज्यादा महंगे प्रोडक्ट पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो चावल का पानी चेहरे पर इस्तेमाल करें।चावल का पानी एक प्राकृतिक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे लंबे समय से त्वचा की देखभाल के लिए उपयोग किया जाता रहा है।
खासतौर पर एशियाई देशों में चावल का पानी स्किन के लिए एक बेहतरीन उपाय माना जाता है। ये चेहरे की स्किन टोन को सुधारने, नमी बनाए रखने और प्राकृतिक ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा स्वस्थ, कोमल और दाग-धब्बों से मुक्त बन सकती है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाता है
चावल के पानी में विटामिन ई, एंटीऑक्सिडेंट्स और आवश्यक मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाते हैं। ये डल और थकी हुई स्किन को फिर से जवां बनाता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम करता है
यदि आपके चेहरे पर काफी दाग-धब्बे हैं तो इसका इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद फेरुलिक एसिड और एलांटोइन तत्व त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और झाइयां हल्की हो जाती हैं।
सनबर्न से राहत
धूप में यदि आपकी त्वचा पर सनबर्न हो रहा है तो इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि चावल का पानी एक नेचुरल कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो सनबर्न और त्वचा की जलन को शांत करता है। ये संवेदनशील त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।