मेष राशि:
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में कुछ नवीनता ला सकेंगे, तो इससे आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको जल्दबाजी में किसी से कोई वादा नहीं करना है। पारिवारिक मामलों को आप घर में रहकर ही निपटाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। वाहन की खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। नौकरी में आप बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है। परिवार में रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपके घर किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने बिजनेस में योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप पार्टनरशिप में कोई काम न करें।
कर्क राशि:
कर्क राशि के जातक के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी बात को लेकर टेंशन बनी रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन की खरीदारी करेंगे। आपको किसी नए काम में सोच समझ कर हाथ बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपने पुराने कर्जो को भी उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
सिंह राशि:
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति होगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसे भी आप वापस ले सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। कामकाज के मामले में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आपको काम के साथ-साथ सेहत मे भी लापरवाही नहीं करनी है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने कामों पर पुरा ध्यान देंगे। आप किसी की मदद के लिए आगे आएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से किसी बात को लेकर नहीं उलझना है। आप गलत तरीके से धन कमाने के चक्कर में ना पड़े। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य के सेहत में गिरावट आने से भाग दौड़ अधिक रहेगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना है। माताजी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज थी, तो आप उन्हें मनाने की पूरे कोशिश करें।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है। आप घर में जरूरत की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी किसी घर मकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। कामकाज से जुड़े मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। परिवार में किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन होने वाली है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश रहेंगे। आपका कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। छोटे बच्चों के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों को भरा रहने वाला है। किसी पुरानी गलती से आपको सबक मिलेगा। कामकाज से जुड़े मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल न करें। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे पूरा करने के लिए आपको समय निकालना होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी। आपको काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप मनचाही यात्रा करेंगे। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को भी बढ़ा सकते हैं, जिससे बाद में आपकी समस्याएं बढ़ने की संभावना है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोग किसी एक्सपर्ट की राय लेकर काम करेंगे, तो बेहतर रहेगा।
मीन राशिः
आज आपका किसी नए घर की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। संतान का कोई रिजल्ट आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपने यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
