लखनऊ: यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और मुरादाबाद पुलिस ने 18 साल से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को जम्मू कश्मीर के पुंछ से गिरफ्तार किया है। वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उस पर वर्ष 2002 में मुरादाबाद के कटघर थाने में पोटा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
शुक्रवार को गिरफ्तार आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुंछ का रहने वाला है। एटीएस के मुताबिक उल्फत को 9 जुलाई 2001 को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एके-47, एके-56, 2 पिस्टल 30 बोर, 12 हैण्ड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्ररी, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ, 560 कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की गई थी।
मामले में 2006 में जमानत पर आने के बाद से वह फरार था। इसके बाद मुकदमे में पेश नहीं होने पर मुरादाबाद की कोर्ट ने 7 जनवरी 2015 तथा 5 मार्च 2025 को वारंट जारी किया था। 2015 में मुरादाबाद की कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित किया था। तब से मुरादाबाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इसकी जानकारी मिलने पर एटीएस ने छानबीन की तो पता चला कि वह पुंछ में सूरनकोट स्थित फजलाबाद गांव में रह रहा है। इस पर एटीएस की सहारनपुर यूनिट और मुरादाबाद पुलिस की टीम पुंछ भेजी गई, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओके) में ली थी ट्रेनिंग
पूछताछ में आतंकी उल्फत हुसैन ने बताया, वह हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है। वर्ष 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओके) में ट्रेनिंग के बाद मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके पास से बरामद हथियार और विस्फोटक वह पाकिस्तान से लेकर आया था।
नाम बदलने में माहिर है आतंकी
एटीएस के अनुसार आतंकी उल्फत हुसैन नाम बदलने में माहिर है। वह संपन्न परिवार से संबंध रखता है। उसके पिता अताउल्ला पुंछ जिले के गांव फजलाबाद के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। मौजूदा समय में हुसैन भी समाज सुधारक बना हुआ था।