मशहूर फिल्मकार रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) के 25वें संस्करण में दिखाया जाएगा। यानी प्रशंसक एक बार फिर से धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म को देख सकेंगे। शोले इस साल रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। यही वजह है कि शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है।

शोले की स्क्रीनिंग को लेकर रमेश सिप्पी ने कही दिल छू लेने वाली बात
सलीम-जावेद द्वारा लिखित “शोले” का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी ने किया है। रमेश ने शोले को लेकर कहा कि यह देखना बहुत अच्छा है कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं। रमेश सिप्पी ने कहा, “आईफा के 25 साल आज उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने ‘शोले’ के 50 साल। हमने साथ मिलकर कल रात शानदार शुरुआत की और यह ना केवल आज रात, बल्कि आगे भी जारी रहेगा।”

देवेंद्र ने दिया IIFA को धन्यवाद
फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजमंदिर सिनेमा हॉल के संस्थापक के बेटे देवेंद्र सुराना ने ANI से बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शोले की यहां पर स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही है। यह एक सदाबहार हिट फिल्म है। यह सब केवल आईफा की वजह से संभव हो पाया है। यह हमारे लिए एक यादगार दिन है।”

कब रिलीज हुई थी फिल्म शोले
“शोले” एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अभिनय किया था। सिप्पी के पिता दिवंगत निर्माता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को मार गिराने की साजिश रचता है और दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में 8 मार्च से 9 मार्च तक किया जाएगा। इसका प्रसारण 14 मार्च को टीवी पर किया जाएगा।

By Editor