फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार की रात इंडिया की जीत के बाद चलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी से एक चार मंजिला मकान में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप घारण कर लिया। सूचना पर फायर विभाग की टीम के साथ कई थानों को फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीम ने घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन वृद्ध दूसरी मंजिल पर थे। आग से बचने के लिए वृद्ध ने खुद को बाथरुम में बंद कर लिया। जिसके कारण दम घुटने से उनकी सांसें थम गई। जिंदा होने की आस में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
मोहल्ला दुली निवासी विनोद कुमार बंसल (71) अपने परिवार के साथ मकान में आराम कर रहे थे। उनके बेटे धीरज, विकास, आशीष की बाजार में फुटवियर की दुकानें हैं। तीनों दुकान बंद करने के बाद घर पहुंचे थे। सभी लोग खाना खा रहे थे। तभी मकान में सबसे नीचे दुकानों का कुछ सामान रखा था।
इधर इंडिया की जीत पर आतिशबाजी की जा रही थी। पटाखे की चिंगारी से किसी तरह आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग और फैल गई। सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच सकी।
तब तक आग ने तीनों मंजिल को अपनी आगोश में ले लिया। सबसे पहले फायर विभाग की टीम ने मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन वृद्ध विनोद बंसल दूसरे मंजिल पर फंसे रहे। आग पर काबू करने के लिए आसपास के स्टेशनों से भी दमकल बुलाई गईं।