एक लड़का-लड़की छोटी सी उम्र में मिलते हैं। वो एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। उनके बीच हर वक्त किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं। फिर कब झगड़ते-झगड़ते ये लड़ाई प्यार में बदल जाती है, किसी को पता ही नहीं चलता और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं। 80 के दशक के बिना व्हाट्सएप और चैटिंग वाले दौर में दोनों एक-दूसरे को लव लेटर लिखा करते। फिर एक दिन अचानक इनका लव लेटर घर वालों को मिल जाता है। फिर क्या, फिर वो ही जो हैप्पी एंडिंग वाली फिल्मों में होता है, दोनों के घरवाले मिलकर इनकी शादी करवा देते हैं।

है न एक मस्त फिल्मी कहानी, लेकिन ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की असली प्रेम कहानी है, जो उनके और उनकी पत्नी सुनीता के बीच की है। आज ये दोनों अपनी शादी की 38वीं सालगिरह मना रहे हैं। जानते हैं इन 38 सालों में कैसा रहा इनका रिश्ता।

ऐसे हुई दोनों की मुलाकात

शादी के 38 साल पूरे कर चुके इस कपल की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है। पत्नी सुनीता से गोविंदा की पहली मुलाकात अपने मामा के घर पर हुई थी। दरअसल, सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं और गोविंदा अपना करियर शुरू करने से पहले मुंबई में अपने मामा के घर पर रहते थे। इस दौरान सुनीता वहां अपनी दीदी से मिलने अक्सर आती रहती थीं। इसी दौरान दोनों की मुलाकात तो हुई, लेकिन शुरूआत में सिर्फ झगड़े ही होते थे और दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे।

साथ में डांस करते थे गोविंदा-सुनीता

एक इंटरव्यू में सुनीता बताती हैं कि जब छोटे थे तब एकसाथ डांस किया करते थे। सुनीता के जीजा और गोविंदा के मामा दोनों को अक्सर साथ में डांस करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे, लेकिन सुनीता ऐसा नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, धीरे-धीरे इस डांस के ही चलते दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और प्यार पनपने लगा।

By Editor