जल्द ही सामंथा रूथ प्रभु अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की दक्षिण भारतीय फिल्म ‘परधा’ में नजर आएंगी। वह इस फिल्म में कैमियो करेंगी। इस मिस्ट्री फिल्म को प्रवीण कंदरेगुला निर्देशित कर रहे हैं। क्या होगा फिल्म में सामंथा रूथ का रोल, जानिए?
क्लाइमैक्स में शामिल होगा सामंथा का कैमियो
दक्षिण भारतीय फिल्म ‘परधा’ में मुख्य किरदार तो अनुपमा परमेश्वरन का है। लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स में सामंथा रूथ के किरदार को रखा गया है। उनके किरदार के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स में सामंथा का कैमियो एक खास मौके पर दिखाई देगा, जिससे कहानी का रूख ही बदल जाएगा। फिल्म ‘परधा’ से पहले भी सामंथा और अनुपमा परमेश्वरन ने फिल्म ‘ए…आ..’ में साथ काम किया था।
निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में सामंथा
सामंथा अपने करियर को लेकर ही खबरों में नहीं बनी हुई हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनका नाम राज निदिमोरू से जोड़ा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सामंथा और राज, डेट कर रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। राज निदिमोरू के साथ सामंथा ने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (2024) सीरीज में काम किया था। राज बतौर मेकर इस सीरीज से जुड़े हुए थे और सामंथा रूथ ने इसमें अभिनय किया था।
निर्माता के तौर पर अलग सोच रखती हैं अभिनेत्री
सामंथा रूथ अभिनय करने के अलावा बतौर निर्माता भी सक्रिय हैं। लेकिन बाकी निर्माताओं से अलग सामंथा ने एक बड़ा कदम उठाया है। अभिनेत्री ने घोषणा की है कि उनके प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली फिल्म में सभी लोगों को समान वेतन मिलेगा। अभिनेत्री ने साल 2023 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था।