Thursday , October 31 2024

हरदोई अंडा करी में ग्राहक को डिलीवर कर दिया मांस

 

हरदोई। हरदोई जिले में खाने के शौकीनों की कमी नही है जिसके कारण लगातार शहर में रेस्टोरेंट से लेकर तमाम होटल लगातार खुलते चले जा रहे है लेकिन शहर में आज भी कई ऐसे रेस्टोरेंट है जिनके पकवानों पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते है परन्तु अब वह रेस्टोरेंट अपनी विश्वसनीयता के स्थापित हो जाने के बाद अपने नाम का फायदा उठाकर केवल पैसा बनाने की जुगत में जुट चुके है। शहर के नामी होटल अब अपने नाम का बेजा इस्तेमाल कर ग्राहकों की पसंद से खिलवाड़ कर रहे हैं।
ताजा मामला एक बार फिर हरदोई जिले के नामी पूजा होटल से सामने आया है जहां पर पूजा होटल ने एक ग्राहक के द्धारा ऑर्डर की गई खाद्य सामग्री की जगह डिलीवरी के समय दूसरी खाद्य सामग्री परोसे जाने का एक ऐसा ही मामला हरदोई नगर से सामने आया है जहां पर कोतवाली शहर के पास स्थित आलूथोक उत्तरी निवासी अनूप मिश्रा नाम के एक ग्राहक को अंडा करी में मांस भेज दिया गया। बतातें चलें कि अनूप मिश्रा ने जोमैटो के माध्यम से नामी पूजा होटल से अंडाकरी का ऑर्डर दिया था। जोमैटो वॉय जब डिलीवरी लेकर अनूप मिश्रा के ओएस पहुंचा तो डिलीवरी में अंडा करी में मांस के टुकड़े निकल आये। अंडा करी में मांस के टुकड़े देखकर अनूप मिश्रा के पैरों तले से जमीन खिसक गई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने इसकी शिकायत जोमैटो से की तो जोमैटो ने इसे पूजा होटल की गलती बताई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने बताया कि जोमैटो वॉय की कोई गलती नही है क्योकि जोमैटो वॉय वही डिलीवरी लेकर उनके पास पहुंचा जो पूजा होटल ने पैक कर उसे उपलब्ध कराई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने कहा कि शहर के नामी पूजा होटल द्धारा किया गया यह कृत्य बेहद निंदनीय है इसलिए वह मांग करते है कि ग्राहक के साथ धोखा करने वाले पूजा होटल पर कठोर कार्यवाही की जाए।
अब आगे देखना होगा कि ग्राहक के साथ धोखा करने वाले पूजा होटल पर क्या कार्यवाही की जाती है।