शामली:  मेरठ-करनाल हाईवे पर पटनी परतापुर टोल प्लाजा से गुजरने वाले हल्के वाहन स्वामियों को 10 प्रतिशत बढ़ा हुआ टोल देना होगा। नई दरों से संबंधित सूची टोल प्रबंधन की ओर से टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी जाएगी। जनपद शामली में पहला टोल प्लाजा मेरठ करनाल हाईवे पर गांव पटनी परतापुर में 2023 में चालू हुआ था। एनएचएआई की नीति के तहत एक अप्रैल से दस प्रतिशत टोल शुल्क में वृद्धि की जा रही है। हल्के वाहनों से पहले 55 रुपये लिया जाता था, अब 60 रुपये वसूले जाएंगे। व्यवसायिक वाहनों से 90 के स्थान पर 95 और बस, ट्रक 2 एक्सएल वाहन से अब 190 के स्थान पर 195 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा।

भारी कमर्शियल वाहनों से 205 से बढ़ाकर 310, भारी कंस्ट्रक्शन वाहनों से 360 से बढ़ाकर 375 टोल टैक्स लिया जाएगा। मेरठ करनाल हाईवे के पटनी प्रतापपुर टोल से बिना फास्ट टैग के गुजरने वाले कार जीप एवं हल्के वाहनों को पहले एक तरफ से 110 रुपए टोल के देने पड़ते थे, मगर अब 10 प्रतिशत बढ़ाकर अदा करने होंगे।

टोल प्लाजा के मैनेजर अमित बालियान ने बताया कि ओवर साइज सात एक्सएल वाहनों से एक तरफ के 355 रुपये और 24 घंटे के अंदर वापसी पर 530 वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हल्के वाहनों पर 10 प्रतिशत और भारी वाहनों पर करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि विभाग की तरफ की गई है। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पास वाहन स्वामियों पर अभी तक 330 रुपए में अनलिमिटेड ट्रिप दी जा रही थी जबकि 20 किलोमीटर दायरे से बाहर वाहनों को 50 ट्रिप के 1880 रुपए वसूले जा रहे थे। जिन पर 10 प्रतिशत बढ़ाना लगभग तय है।

By Editor