डीसा: गुगुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा के पास अवैध पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में एक परिवार की खुशियां तबाह हो गईं। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जिनके शवों को लेकर परिजन बुधवार को मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में कुल 21 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिलों के संदलपुर व हादिया के रहने वाले थे। उनके शवों को लेकर शव वाहन मध्य प्रदेश रवाना हो चुके हैं।
चंद्रसिंह नायक ने खोये परिवार के छह सदस्य
परिवार के छह सदस्यों को खोने के बाद चंद्रसिंह नायक ने अपना दर्द बयां किया। वह अहमदाबाद के ढोलका में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं। नायक ने कहा कि मंगलवार सुबह दीपक ट्रेडर्स गोदाम में हुए विस्फोट में उसकी बेटी, दामाद, नाती राधा (3) और अभिषेक (10) की मौत हो गई। इसके अलावा, दामाद के परिवार के दो अन्य सदस्य भी हादसे की भेंट चढ़ गए।
बेटी-दामाद ने हाल ही में शुरू किया था काम
नायक ने बताया कि बेटी और दामाद ने हाल ही में गोदाम में काम शुरू किया था। जबकि, बेटी की सास पहले भी वहां काम कर चुकी थीं। नायक ने रोते हुए बताया कि मृतकों में से 10 लोग संदलपुर के और 11 लोग हादिया के रहने वाले थे।
10 एंबुलेंस में भेजे गए मृतकों के शव
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के इंस्पेक्टर वीजी प्रजापति के अनुसार, मृतकों के शवों को एंबुलेंस से उनके गांव भेजा गया है। अब तक दो-दो ताबूतों वाली 10 एंबुलेंस शवों को लेकर रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शव वाहन के साथ पुलिस वाहनों को भी भेजा गया है।