आगरा:आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला में युवक ने भाई की साली को कमरे में बंद कर तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई, जिसके द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए।

यहां की है वारदात
घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है। रहनकला गांव के किशनवीर बिल्डिंग ठेकेदार हैं। वे कुबेरपुर में एक साइड पर काम देखने के लिए गए थे। घर पर उनकी पत्नी सुनीता, बड़े बेटे की पत्नी मौजूद थी। बताया गया है उसी समय दामाद अभिषेक का भाई दीपक घर आ पहुंचा। बेटी के देवर के लिए सुनीता चाय बनाने के लिए कमरे से बाहर निकल आई। इसके बाद दीपक ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई।

दरवाजा तोड़कर निकाली गई दोनों की लाशें
गोली की आवाज सुनकर सुनीता के साथ घर में मौजूद अन्य सदस्यों के होश उड़ गए। वे कमरे की ओर पहुंचे, तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। वहां दोनों की लाशें पड़ी हुईं थीं।

लहुलूहान लाश और पास में पड़ा था तमंचा
पुलिस ने बताया कि युवती के सिर से खून बह रहा था, तो वहीं लहूलुहान हालत में दीपक की लाश पड़ी हुई थी। पास में ही तमंचा और दो कारतूत भी मिले। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Editor