प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के दौरे को यादगार बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैंकॉक से कई तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर ही जारी एक बयान में लिखा कि प्रधानमंत्री शिनावात्रा के साथ उन्होंने कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के साथ-साथ शिपिंग, फिनटेक और अंतरिक्ष में मिलकर काम करने के बारे में बात की। बातचीत में सांस्कृतिक संबंधों पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थाईलैंड की उनकी समकक्ष शिनवात्रा की मौजूदगी में भारत और थाईलैंड के बीच अहम सहमति पत्रों का आदान-प्रदान भी किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी मौजूद रहे।