मुरादाबाद:  मुरादाबाद में चीनी मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। दो दिन में बैंक पीओ व सिपाही समेत तीन लोगों की चीनी मांझे से गर्दन कटने के बाद शुक्रवार को पुलिस जागी और शहर में कई स्थानों पर छापा मारा। शुक्रवार शाम को पुलिस ने मुगलपुरा क्षेत्र में चीनी मांझा बेचने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मझोला पुलिस ने चीनी मांझा बेचने वाले चार आरोपियों को दबोचा।

पांचों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद हुआ। शहर के मुगलपुरा और नागफनी क्षेत्र में रामगंगा किनारे लोग वर्षों से पतंगबाजी करते आ रहे हैं। एक-दूसरे को मात देने के लिए लोग मजबूत मांझे का इस्तेमाल करते हैं। यह पतंगबाजी केवल शौक तक सीमित नहीं है। लोगों का कहना है कि पतंग काटने और ऊंचा उड़ाने पर सट्टा भी लगाया जाता है।

यही वजह है कि यह लोग दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। मुगलपुरा, नागफनी, कोतवाली क्षेत्र में चीनी मांझा बेचने वाले सक्रिय रहते हैं। यह अपने जानने वालों को ही मांझा देते हैं। बुधवार को एक सिपाही और एक युवक चीनी मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बृहस्पतिवार को मझोला निवासी बैंक पीओ कोमल चाैधरी की गर्दन कट गई।

इसके बाद शुक्रवार को चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चीनी मांझा बेचने जा रहा है। पुलिस ने रामगंगा नदी किनारे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मुगलपुरा के ही मोहल्ला बरवालान निवासी कासिम के रूप में हुई।

आरोपी के पास से मांझे की चार चरखी, 25 छोटे लच्छी, दो बड़े चीनी मांझे के लच्छे मिले हैं। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं मझोला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर चीनी मांझा बेचने वाले मोहम्मद अकरम, हाफिज, जावेद और राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चारों के पास से भारी मात्रा में मांझा बरामद हुआ। सभी के खिलाफ मझोला थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

By Editor