कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। निर्माताओं ने इससे पहले ईद के मौके पर फिल्म का पोस्टर जारी किया था। वहीं, अब राम नवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है।

फिल्म का नया पोस्टर
‘किस किसको प्यार करूं 2’ के निर्माताओं ने आज, 6 अप्रैल को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इस पोस्टर में कपिल शर्मा एक दूल्हा बने एक रहस्यमयी महिला के साथ हाथ जोड़े पोज दे रहे हैं। यह शादी का सेटअप हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार है।

कितनी बार दूल्हा बनेंगे कपिल?
इससे पहले जारी हुए पोस्टर में कपिल एक निकाह समारोह के सेटअप में रहस्यमयी महिला के साथ पोज देते दिखे थे। इन पोस्टरों के देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी कपिल की कई पत्नियां होंगी, जिनमें से एक हिंदू और एक मुस्लिम धर्म की होगी। अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में कपिल कितनी बार दूल्हा बनते हैं।

फिल्म का निर्माण
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह अभिनीत ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कॉमेडी, भ्रम और तमाशा का ड्रामा देखने को मिलेगा। पहली फिल्म को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया है।

By Editor