मथुरा: एमटेक मैकेनिकल और एमबीए करने के बाद कोविड के दौरान नौकरी छूट गई तो युवक ने अपराध का रास्ता चुन लिया। ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सफर करता। इस दाैरान पूरी ट्रेन की रेकी करता। अकेला सफर करने वाले यात्री को शिकार बनाता। जिस कोच में यात्री अकेला मिल जाता, उसी कोच में तैनात टीटीई को जुर्माना देकर सीट करा लेता। रात में सोते समय यात्री का सामान चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाता था।

राजकीय रेलवे पुलिस एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग थाना कोतवाली का मूल निवासी फरहान तासीर खान पुत्र अंजुम तासीर को जीआरपी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को संबंधित कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे नाै अप्रैल को मथुरा लाया गया। उसके पास से चोरी के 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। शेष चोरी की रकम उसने अपने दोस्त मुरादाबाद जेल में साथ निरुद्ध रहे आशू को दे दी।

एसपी ने बताया कि 9 फरवरी को फरहान नई दिल्ली से आगरा के लिए पंजाब मेल के जनरल टिकट पर ट्रेन में सवार हुआ। टीटीई को 500 रुपये देकर उसने बिना रिजर्वेशन के एसी कोच में सीट ले ली। ट्रेन के एसी कोच में दिल्ली के डाॅ. राजकुमार सोते दिखे। मौका पाकर फरहान ने उनका आईफोन मोबाइल, वाच व पर्स चोरी कर लिया। पर्स में उसे एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड मिला, जिस पर ईमेल आईडी लिखी थी। इससे उसने एटीएम कार्ड का पिन हासिल कर लिया।

एटीएम से 10-10 हजार कर एक लाख रुपये निकाल लिए। डॉक्टर के खाते में 25 लाख रुपये थे, लेकिन डाॅक्टर के खाते से एक दिन में एक लाख रुपये ट्रांसफर होने की लिमिट थी। इस लिए चोर एक लाख ही निकाल सका। एसपी ने बताया कि मुरादाबाद जीआरपी में वर्ष 2023 में फरहान खान एवं उसके दोस्त आशू के खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज है। इस मामले में दोनों मुरादाबाद जेल में 13 महीने निरुद्ध रहे थे। जेल से छूटने के दो दिन बाद ही फरहान ने इस वारदात को अंजाम दिया था। शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस टीम उसके साथी आशू की तलाश में जुटी है।

By Editor