लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को सुबह से ही काले बादलों और झोंकेदार हवाओं संग बारिश शुरू हो गई। दिन में ही घना अंधेरा छा गया। लोगों को लाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई।
इन जिलों में भी हुई अच्छी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में पूर्वा और पछुआ हवाओं का समागम होने से आंधी और बारिश देखने को मिली है। लखनऊ में सुबह 8:30 बजे तक सात मिमी. बारिश दर्ज की गई। जबकि, एयरपोर्ट इलाके में यह दो मिमी. रिकॉर्ड की गई। लखनऊ व आसपास के जिलों बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर आदि में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।
गेहूं की फसल को नुकसान
इस आंधी और भारी बारिश से जिन किसानों की गेहूं की फसल अभी कटी नहीं है, उनको फसल के नुकसान की चिंता सता रही है। फसल गिरने से पैदावार में काफी असर आ सकता है। वहीं झोंकेदार हवाओं से, गेहूं की फसल लेट जाएगी। किसानों को इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसके अलावा अलीगंज सेक्टर-एल में पेड़ गिर गया। गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।वहीं हाईकोर्ट के गेट नंबर चार और पांच के सामने बारिश के बाद पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हुई। अयोध्या रोड के चिनहट चौराहे पर भी बारिश के बाद पानी भर गया। इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।