बहराइच: यूपी के बहराइच में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गाम पंचायत कलहंसपुरवा निवासी विवेक कुमार (32) बुधवार की रात मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पड़ोसी गांव प्रह्लादपुरवा गए थे। जहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान हुजूरपुर-कैसरगंज मार्ग पर वैशनपुरवा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में विवेक उछल कर दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दुसरापारा निवासी विनोद भी घायल हो गए। उनका इलाज सीएचसी मेंं किया जा रहा है। मृतक विवेक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। थाना प्रभारी बीके मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

डंपर ने वृद्धा को रौंदा, मौके पर मौत
महराजगंज कस्बा निवासी हकीमुद्दीन (60) बृहस्पतिवार की दोपहर किसी कार्य से खर्चहा चौराहा गए थे। इस दौरान सड़क किनारे उन्हें तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में डंपर के पहिए की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची हरदी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

By Editor