सुबोध पाठक
जसवन्तनगर।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अर्न्तगत संचालित नर्सिंग कालेज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर समग्र प्रभारी कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संकायाध्यक्ष नर्सिग कालेज डा0 ज्योति बाला, नर्सिंग फैकेल्टी मेम्बरस् एवं कार्यक्रम संयोजक सुनीता देवी एवं जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता में स्वैछिक जन भागीदारी बहुत जरूरी है। सड़क सुरक्षा नियमों में थोडी सी भी लापरवाही जान की दुश्मन बन सकती है। सुरक्षित वाहन संचालन व जागरूकता ही आपकी तथा औरों की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर साल भारत में हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में सिर की गंभीर चोट यानी ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी का शिकार बनते हैं और कई लोग इससे जान भी गवॉ बैठते हैं।
कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते या उस पर बैठते समय यदि हम हेलमेट पहन लें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगा लें तो काफी हद तक सुरक्षित हो सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।
*फोटो परिचय-*
01- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन करते कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव।
02- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति प्रो0 रमाकान्त एवं साथ में अन्य।
03- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली में भाग लेते कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एवं अन्य।
04,05,06 – सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली में भाग लेते नर्सिंग स्टूडेन्ट्स एवं फैकेल्टी।