अरुण दुबे भरथना
दो साल पहले गुम हुआ सोने का पेंडल दुकानदार ने महिला को सौपा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की
कस्बा के मुहल्ला सराय रोड स्थित चूडी वाली गली में अन्नू आर्टीफिशियल जेवरात की दुकान के संचालक आशु खां ने करीब दो वर्ष पहले खरीददारी को आई एक महिला का सोने का पेंडल गुम हो गया था,जोकि बाद में मिलने पर सुरक्षित रखकर महिला को पेंडल मिलने की सूचना दी थी,जिसे आज मंगलवार को महिला के आने पर उसे वापस कर दिया गया।
वही पूजा पत्नी अजय पाल हाल नि0 सुन्दरपुर, इटावा ने बताया कि दो वर्ष पहले जब वह भरथना के नगला बाग में रहती थी,बाजार करने भरथना गई थी,उसी दौरान दुकान से खरीददारी करते समय सोने का पेंडल गुम हो गया था,जिसकी पडताल के बाद कई दिनों तक पता नही चल सका बाद में दुकानदार ने सोने का पेंडल मिलने की जानकारी दी।जिसे आज मंगलवार को लेने पहुची तो दुकानदार द्वारा सुरक्षित रखा सोने का पेंडल सौपे जाने पर खुशी हुई। पेंडल की कीमत करीब 20 हजार रुपये है।
दुकानदार की ईमानदारी की सपा नेता अजय यादव गुल्लू ,अफजल आदि आसपास दुकानदारों सहित अन्य लोगो ने जमकर सराहना की।