नरेन्द्र वर्मा
जसराना
क्षेत्र में फैल रहे डेंगू एवं डायरिया को की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर निगरानी समितियों द्वारा गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कूलर में भरे पानी के साथ पुराने बर्तनों में भरे पानी को फिंकवाया। इस दौरान लोगों को साफ-सफाई से रहने के लिए कहा गया।
एबीएसए राजकुमार ने निगरानी समिति के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरुक किया। ग्राम पंचायत कटौरा में नोडल अधिकारी मुकेश राजपूत ने शालिनी गुप्ता, बलवीर सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, कौशलेन्द्र सिंह आदि विद्यालय के स्टाफ, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,राशन डीलर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ मिल कर घर-घर जाकर लोगों को डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूक किया। इस दौरान कूलर, फ़्रीज़ एवं ड्रम के भरे पानी को सूखी मिट्टी पर खाली करवाया। ग्राम पंचायत जमालीपुर पर खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाह ने नोडल अधिकारी के रूप में लोगों को जागरूक किया। ग्राम पंचायत अकबरपुर कुतुबपुर में नोडल अधिकारी राकेश कुमार तकनीकी सहायक विद्यालय एवं प्रधानाध्यापिका नीरज यादव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर डेंगू के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए भरे हुए निष्प्रयोजय भराव वाले पानी के बर्तनों को खाली कराया। ग्राम पंचायत उतरारा पर मुकुट सिंह, बिलासपुर पर प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत बिठवारा पर अजय प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत निजामपुर पर माधौ सिंह, ग्राम पंचायत मलिकपुर पर रक्षपाल सिंह एडीओ पंचायत ने डेंगू के प्रति जंग में अपना योगदान दिया एवं नोडल अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया।