Sunday , September 8 2024

उन्नाव साइबर चोरों ने बैंक से निकले 1लाख 24 हजार रूपए बांगरमऊ उन्नाव :

बांगरमऊ उन्नाव
नगर के मोहल्ला न्यू कटरा निवासी प्रमोद पुत्र हृदय नारायण ने बीती 24 सितंबर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके एयरटेल बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का डेढ़ लाख रुपया आया था। बीती 23 सितंबर को उसने 25 हजार रुपये नगर स्थित बैंक कार्यालय से निकाले थे। बाकी रुपया अगले दिन निकालने की बात कही गई थी। जब वह दूसरे दिन वहां गया तो उसके खाते में पैसे खत्म होने की बात कह वापस कर दिया गया। आरोप लगाया कि जब वह एयरटेल बैंक से वापस आया तो उसके मोबाइल पर एक फोन आया और कहा कि खाते से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ जाएगी। उसके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे बता दो। जैसे ही उसने ओटीपी कालर को बताया तीन बार में उसके खाते से एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर आए मैसेज देख उसके होश उड़ गए। उसने जब एयरटेल आफिस में बात की तो उसे कोतवाली में शिकायत करने की सलाह दी गई। पुलिस से शिकायत करने के तीन दिन बाद भी कार्रवाई न होती देख उसने सोमवार एक शिकायती पत्र ईओ नगर पालिका व एसओ को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर साइबर सेल को भेजी गई है। जिसकी जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता