Tuesday , September 17 2024

स्वच्छता अभियान के तहत उन्नाव शहर के कचरे का होगा निस्तारण

 

उन्नाव हरदोई उन्नाव मार्ग पर जिला कारागार के पीछे जमा कचरे के बड़े ढेरों का दृश्य तो आपने देखा होगा जिसमें पास से गुजरने पर सांस लेना भी मुश्किल होता है अब जिला प्रशासन इसके निस्तारण की व्यवस्था करने के लिए जाग गया है जल्दी स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरे के निस्तारण की तैयारी शुरू की जाएगी 23 अक्टूबर को छेत्री नगर एवं पर्यावरण केंद्र की टीम इसका सर्वे करेगी और उसके बाद विशेषज्ञ इसके बायो रिमेडियेशन (पुराने कचरे का जैविक निस्तारण) करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करेगी। उन्नाव शहर के 32 वार्डों से प्रतिदिन आने वाला 40 टन से अधिक कचरा उन्नाव हरदोई मार्ग में काशीराम कॉलोनी और तहसील मार्ग से पहले जमा किया जाता है इस रोड पर निकलने वाले लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है। शहर से आने वाला कचरे के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है उन्नाव नगर विकास प्राधिकरण इसके निस्तारण के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है 23 सितंबर को अपर मुख्य सचिव नगर विकास के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कचरे का बायो रिमेडियेशन करने के लिए 20 नगर निकाय को चयन किया गया । कार्यकारिणी निर्देशक ने इसके लिए यो नगर पालिका को पत्र जारी कर आने वाली टीम का सर्वे में सहयोग करने के लिए कहा है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता